Top News
Next Story
Newszop

हाई कोर्ट ने हत्या मामले में फांसी की सजा पाए अभियुक्त को किया रिहा

Send Push

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) . झारखंड हाई कोर्ट ने हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में गर्भवती पत्नी और एक साल की बेटी कीMurder मामले के आरोपित आनंद कुमार दांगी को बरी कर दिया है. हाई कोर्ट की खंडपीठ ने फांसी की सजा पाए आनंद कुमार दांगी को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया है. हाई कोर्ट ने यह फैसला फांसी की सजा को कन्फर्म करने को लेकर State government की ओर से दायर याचिका एवं सजा के खिलाफ आनंद कुमार दांगी की अपील पर Thursday को सुनाया.

सितंबर 2023 में अपर जिला एवं सत्र judge छह ने चौपारण थाना क्षेत्र निवासी आनंद कुमार दांगी को फांसी की सजा सुनाई थी. आरोप है कि आनंद दांगी ने वर्ष 2018 में अपनी पत्नी की धारदार हथियार सेMurder कर दी थी. इतना ही नहीं उसने घर में सो रही एक साल की बच्ची को भी कुएं में फेंक दिया था. जांच में पाया गया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी. अदालत ने आनंद कुमार दांगी को आईपीसी की धारा 302 के तहत फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि धारा 315 के तहत उसे 10 साल की कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा भी सुनाई थी. Police ने वर्ष 2018 में मृतिका अंगिरा के पिता प्रीतम दांगी के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ चौपारण थाना में कांड संख्या 312/ 2018 दर्ज की थी. बताया जाता है कि अंगिरा की शादी आनंद कुमार दांगी के साथ साल 2014 में हुई थी. दोनों की एक बच्ची थी जो वारदात के वक्त एक साल की थी. यही नहीं मृतका पत्नी छह माह की गर्भवती भी थी. Police ने छानबीन में पाया था कि आनंद कुमार दांगी का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. इस वजह से वह पत्नी और बच्ची को रास्ते से हटाना चाहता था. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल आठ गवाहों के बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज कराए गए थे.

———-

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Loving Newspoint? Download the app now