Top News
Next Story
Newszop

Ajmer प्रदेश में 83 हजार से अधिक वरिष्ठजन देव दर्शन कर कमाना चाहते हैं पुण्य

Send Push
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 में इस बार प्रदेश के सभी जिलों से अब तक 83 हजार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक हैं। देवस्थान विभाग में आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो जाएगी। विभाग ने जिले वार डाटा बनाना शुरू कर दिया है। योजना के तहत रेलमार्ग से 15 तीर्थ स्थल व हवाई मार्ग से काठमांडु के पशुपति नाथ मंदिर की यात्रा कराई जाएगी। प्रदेश में सर्वाधिक आवेदन उदयपुर से पांच हजार से अधिक आए जबकि सबसे कम आवेदन सांचौर से मात्र 92 आवेदन ही प्राप्त हुए। अजमेर संभाग के आठ जिलों से करीब 3 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

देवस्थान विभाग अजमेर संभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बच्चानी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को पूर्ण होने के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जाकर पात्र आवेदकों की शॉर्टिंग के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।

बच्चानी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की संया अनुसार रेलवे शेड़्यूल जारी करेगा।

इसके बाद संबंधित यात्री को निकट के रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रा स्पेशल में बैठाया जाएगा। स्टेशन पर तमाम व्यवस्थाएं व यात्रियों को ट्रेन के बारे में संपूर्ण सूचना ऑनलाइन भेजी जाएगी।

आंकडों की जुबानी

83 हजार - प्रदेश के सभी जिलों से अब तक कुल प्राप्त् आवेदन

3000 - अजमेर

1000 अजमेर संभाग कुल - नागौर, डीडवाना, कुचामन, केकड़ी, शाहपुरा, टोंक, ब्यावर।

5000 से अधिक - उदयपुर व जयपुर

कोटा - 4900

277 - बाड़मेर

248 - अनूपगढ़

171 - जैसलमेर

111 - फलौदी

92 - सांचौर

Loving Newspoint? Download the app now