Top News
Next Story
Newszop

Sirohi नक्की झील में सीवरेज का पानी रोकने के प्रयास, मंगवाई मशीन

Send Push

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  माउंट आबू की नक्की झील में जा रहे सीवरेज के पानी को रोकने लिए नगरपालिका प्रशासन ने आनन-फानन में कार्य शुरू कर दिया है।  21 अगस्त के अंक में बदरंग होने लगी नक्की झील, सीवरेज का पानी झील को कर रहा प्रदूषित शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए पालिका प्रशासन ने झील में आए सीवरेज पानी को रोकने के लिए उदयपुर से सुपर सक्शन मशीन मंगवाकर पानी रोकने का कार्य शुरू किया है। मशीन से पोलो ग्राउंड से नक्की मार्केट चौक तक खोदे गए तीन सौ मीटर अंडरग्राउंड ट्रेंचलेस टनल की सफाई कर सीवरेज लाइन में हुए ब्लॉकेज को खोलने का कार्य तेजी से आरभ किया गया।

माउंट आबू की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां पहाड़ों को खोदकर अंडरग्राउंड ट्रेंचलेस टनल के जरिए सीवरेज लाइन निकालना उचित नहीं है। इससे जमीनें धंसने का खतरा बना रहता है। जिसे लाइनें अवरुद्ध होना स्वभाविक है। जमीन के अंदर सुरंगें बनाना किसी खतरे से कम नहीं है। गत वर्ष इसी वजह से उत्तराखंड के जोशीमठ में हुई घटना से सबक लेना चहिए। यहां का सीवरेज ढलान से प्राकृतिक रूप से स्वत: ही बह कर चले जाने की प्रकृति ने अपने आप ही व्यवस्था दे रखी है।नक्की झील में बह कर जा रहे गटर लाइन के पानी को पालिका ने गंभीरता लिया है। जिस के लिए उदयपुर से मशीनें मंगाई गई है। जिस के जरिए गहरे टनलों से मलवा निकाल कर टैंकरों से एसटीपी पर ले जाया जा रहा है। टनल के अंदर भरा मलबा खाली होने पर कहां लाइन जाम है, उसकी सही जानकारी कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। शीघ्र ही लाइन सुचारू होने की उमीद है।

Loving Newspoint? Download the app now