Top News
Next Story
Newszop

उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने उत्तरपूर्वी दिल्ली का किया दौरा, नालों की सफाई के दिए आदेश

Send Push

नई दिल्ली, 21 सितंबर . उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली का दौरा किया और वहां की सड़कों और नालों का निरीक्षण किया . निरीक्षण के बाद उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द से जल्द यहां के नालों की सफाई की जाए और सड़को से कूडें के ढ़ेर को हटाया जाए .

सक्सेना ने शनिवार को इन इलाकों में फैली गंदगी और बदहाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की . उन्होंने एक्स पर कहा कि कल उत्तरपूर्व दिल्ली-जमुना पार स्थित गोकुल पुरी, खजूरी, भजनपुरा, मुस्तफ़ाबाद और करावल नगर के निरीक्षण के दौरान भी देश की राजधानी दिल्ली का वही वीभत्स रूप देखने को मिला. दिल्ली वासियों की बेबसी का एक और आयाम देखने को मिला.

सक्सेना ने बताया कि 200 फीट का गोकुल पुरी नाला सफाई न होने के कारण से 20-25 फीट का रह गया है.गड्ढों से भरी टूटी सडकें, कूड़े के ढेर, उल्टी दिशा में बहते सीवर, जल भराव- इलाके की संलग्न तस्वीरें दिल्ली की दुर्दाशा को बयां कर रही है . उन्होंने दिल्ली की समस्या पर संबंधित विभागों और अधिकारियों को सलाह और निर्देश दिए हैं कि आज ही से युद्ध स्तर पर निदान का काम शुरू करें.

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना दिल्ली के अलग – अलग इलाकों का निरीक्षण करते रहतें है .

—————

/ माधवी त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now