Top News
Next Story
Newszop

सीबीएसई राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में विद्याभवन की छात्राओं का चयन

Send Push

विद्या भवन पब्लिक स्कूल ने एमडीएस स्कूल, Udaipur में 13 से 16 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन शतरंज टूर्नामेंट में अंडर मिश्रित वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और अपराजित चैंपियन बनकर उभरा. टीम में वृषांक चौहान, हिमांशु त्रिवेदी, दक्षिता कुमावत और आदित्य कुमार भगोरा शामिल थे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.

इस टूर्नामेंट में वृषांक, हिमांशु और दक्षिता ने व्यक्तिगत बोर्ड पुरस्कारों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उपलब्धियों को और भी खास बना दिया. इन छात्रों ने अपनी योग्यता और मेहनत से स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है.

अब यह टीम अक्टूबर में जालंधर में आयोजित होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में विद्या भवन का प्रतिनिधित्व करेगी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान विद्याभवन की टीम अपराजित रही और उसने 6 राउंड में 6 अंक प्राप्त किए, जिससे उनकी मजबूत रणनीति और खेल कौशल का पता चलता है.

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीरजा जैन ने सभी शतरंज खिलाड़ियों को इस शानदार जीत और राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए बधाई दी. उन्होंने छात्रों को आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता बनने की प्रेरणा दी, ताकि वे अपने स्कूल और राज्य का गौरव बढ़ा सकें.

Loving Newspoint? Download the app now