Top News
Next Story
Newszop

पूरी दुनिया से ज्यादा चीन में बनता है यह माल, सुई से जहाज तक में होता है इस्तेमाल

Send Push
नई दिल्ली: स्टील दुनिया का सबसे अहम इंजीनियरिंग और कंस्ट्रकशन मटीरियल है। इसका इस्तेमाल सुई से लेकर जहाज बनाने तक में होता है। कार से लेकर कंस्ट्रक्शन प्रॉडक्ट्स, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन, कार्गो शिप और सर्जिकल इंस्ट्रूमेट्स बनाने में इसका व्यापक इस्तेमाल होता है। स्टील की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे कई बार रिसाइकिल किया जा सकता है। यह लोहा, कार्बन, और कुछ अन्य तत्वों का मिश्रण होता है। इसे मनमुताबिक मोड़ा जा सकता है और आकार दिया जा सकता है। सवाल यह है कि दुनिया में स्टील का सबसे ज्यादा उत्पादन कहां होता है। इसका जवाब है चीन। पूरी दुनिया में स्टील का जितना उत्पादन होता है, उससे ज्यादा उत्पादन अकेले चीन में होता है। 2023 में दुनिया के कुल स्टील उत्पादन को 54% चीन में होता है।2023 में दुनिया में स्टील का कुल उत्पादन करीब 1.9 अरब टन रहा। चीन पिछले कई साल से दुनिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बना हुआ है। पिछले साल चीन में स्टील उत्पादन 1,032,790 टन रहा जो ग्लोबल प्रॉडक्शन का 54 फीसदी है। चीन ने स्टील प्रॉडक्शन का शानदार ईकोसिस्टम बना रखा है। देश में स्टील मैन्यूफैक्चरिंग की भारी क्षमता के साथ-साथ डिमांड भी है। चीन का स्टील सेक्टर कई तरह के इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करता है। इनमें कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्यूफैक्चरिंग शामिल है। चीन अब भी स्टील सेक्टर में टेक्नोलॉजी, प्रॉडक्शस एफिशियंसी और इनोवेशन पर भारी निवेश कर रहा है। कौन-कौन है टॉप मेंस्टील प्रॉडक्शन के मामले में चीन के बाद दूसरा नंबर भारत का है। भारत में स्टील उत्पादन 118,201 टन है। इस लिस्ट में जापान 96,334.5 टन के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके बाद अमेरिका (85,791.4 टन), रूस (75,584.8 टन), साउथ कोरिया (70,418 टन), तुर्की (40,360 टन), जर्मनी (40,066.3 टन), ब्राजील (36,174.3 टन) और ईरान (28,460 टन) का नंबर है। स्टील उत्पादन के मामले में चीन की कंपनी China Baowu Steel Group Corporation पहले नंबर पर है। आर्सेलरमित्तल दूसरे, चीन की सरकारी कंपनी Ansteel Group तीसरे नंबर पर है। भारत की टाटा स्टील भी टॉप 10 में शामिल है।
Loving Newspoint? Download the app now