Top News
Next Story
Newszop

Shivpuri News: शिवपुरी में स्वीमिंग पूल बने अवैध कॉलोनियों के मैदान, 2 दिन की बारिश में व्यवस्थाओं की निकली हवा, अब रहवासी पकड़ रहे माथा

Send Push
शिवपुरी: शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों में हुई झमाझम बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इस दौरान शिवपुरी शहर में जो अवैध कॉलोनियां हैं, उनमें जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। इन अवैध कॉलोनियों में तालाब का नजारा दिखाई दे रहा है। दो दिन से लगातार बारिश के दौर के कारण खेतों में काटी गई इन अवैध कॉलोनियों में कई जगह जल भराव हो गया। इस जल भराव के कारण यहां पर बने नए मकानों में अंदर तक पानी घुस गया। जिससे अब रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शिवपुरी में बीते 10 सालों में करीब 200 अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं। यह सभी अवैध कॉलोनियां खेतों सहित कई इलाकों में काटी गई हैं। इनको बनाते समय नियमों का भी पालन नहीं किया गया है। इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों की खरीद और बेचने को लेकर जिला प्रशासन की शून्य कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वर्तमान में हालात यह है कि यहां पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, पानी निकासी नहीं है। यहां तक की कई जगहों पर तो सड़कें भी नहीं है। बिजली के खंभे नहीं हैं। यहां पर लोगों ने प्लॉट तो ले लिए हैं पर शुरूआती दो दिन की तेज बारिश में ही उनके घर के बाहर तालाब तैरता नजर आ रहा है। जल भराव से लोगों को हो रही परेशानीशिवपुरी जिले में बीते दो दिन में 193 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कई अवैध कॉलोनीयों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। यहां के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के लोगों का कहना है कि हमने तो पूरे पैसे देकर प्लॉट खरीदे। संबंधित कॉलोनाइजर ने कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। और अब बारिश के बाद ये हाल हैं। इन इलाकों के नाम शामिलशिवपुरी शहर के नमो नगर, सर्किट हाउस रोड, पोहरी चौराहा, बायपास रोड, रेलवे स्टेशन रोड, फतेहपुर, मनियर, टीवी टावर रोड, रातोर, पीपरसमा, ग्वालियर बायपास रोड, मनसापूर्ण मंदिर के पीछे, मेडिकल कॉलेज के आसपास ऐसी कई जगह हैं, यहां पर अवैध कालोनी काटी गई है। इन अवैध कॉलोनी में वर्तमान में भी प्लॉटों के क्रय विक्रय का अवैध काम चल रहा है। जिस पर प्रशासन भी कोई रोक नहीं लगा पा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now