Top News
Next Story
Newszop

दो युवक आसानी से पटाते थे नई लड़की, पुलिस ने पूछा- कैसे फंसाते थे? तरीका जानकर चौंके अफसर….

Send Push

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक अपनी पहचान छुपाकर बड़ी आसानी से लड़कियों को फंसाते थे. दोनों आरोपियों के पास से कई फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.

जब पुलिस ने इन दोनों युवकों से पूछताछ में पूछा कि कैसे तुम लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे? तो तरीका सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये दोनों युवक?

यह घटना थाना इज्जतनगर क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और आईडी बनाकर हिन्दू युवक्तियों को ब्लैकमेल करने वाले दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा है. दोनों मुस्लिम युवकों के पास से 8 फर्जी आधार कार्ड और 2 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पकड़े गए आरोपी नोशाद के पास से 5 आधार कार्ड हिन्दू और मुस्लिम नाम के और फोटो बरामद हुए है. नोशाद ने 6 इंस्टाग्राम आईडी बना रखीं हैं, जो हिन्दू और मुस्लिम नाम से हैं. जिससे नोशाद नाम छुपाकर अश्लील चैट करके हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. वहीं दूसरे आरोपी आमान के पास से 3 फर्जी आधार कार्ड हिन्दू और मुस्लिम नाम से मिले. जिसके पास से मोबाइल फोन में कई लडकियों के न्यूड वीडियो और अश्लील चैट मिले. पुलिस ने दोनों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की. पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर का है.

तिरुपति प्रसाद के बाद भयंकर गुस्से में संत, दिया चौंकाने वाला जवाब, केंद्र सरकार से कर दी बड़ी मांग

बरेली पुलिस ने दो ऐसे मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है जो अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों को शिकार बनाकर ब्लैकमेल करते थे. दोनों मुस्लिम युवकों के पास से 8 अलग-अलग हिंदू नाम के फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए है. आरोपी नौशाद ने अलग-अलग नामों से 6 इंस्ट्राग्राम आईडी बनाए थे. इन्हीं आईडी से वह लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेता था और उसके बाद ब्लैकमेल करके वसूली और उनका शारीरिक शोषण करते थे. पकड़े गए नौशाद के पास से 5 और अमान के पास से 3 फर्जी आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किये है. आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फोन में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले हैं, साथ ही फोटो और अश्लील चैट भी मिले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एक युवक ने बताया आंखों देखा सच वहीं इस मामले में विशाल तिवारी का कहना है कि फास्ट फ्रूट की दुकान पर दो लड़कियों और दो लड़कों का आपस में विवाद चल रहा था. मुझे शक हुआ तो मैंने नाम पूछा तो एक ने अपना नाम राहुल बताया जब उसके मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी खुलवाई तब उसका नाम नौशाद निकला शक होने पर मैं पुलिस चौकी ले आया, जबकि लड़कियां दोनों वहां से चली गई. पकड़े गए युवक मुस्लिम समाज से हैं, जबकि लड़कियां हिंदू समाज से थी. बहुत बड़ा घिरोह है जो अपना नाम हिंदू बताकर लड़कियों को फंसा लेते हैं. इन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

इस पूरे प्रकरण में सीओ सिटी-3 का कहना है कि कल इज्जत नगर थाना पुलिस को सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पर दो लड़कों ने अपना नाम राहुल और सतीश बताया दोनों विवाद कर रहे थे. जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई तब उन्होंने अपना नाम नौशाद और अमान बताया. इन दोनों के पास से आठ आधार कार्ड बरामद हुए हैं इन दोनों आरोपियों ने हिंदू और मुस्लिम नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे और फर्जी इंस्टाग्राम आईडी भी चला रहे थे. दोनों के पास से अश्लील वीडियो और चैट भी पुलिस को मिले हैं यह अपना नाम छुपा ब्लैकमेल कर वसूली करते थे.

Loving Newspoint? Download the app now