Top News
Next Story
Newszop

Bundi दूसरे दिन भी शाही लवाजमे के साथ निकली तीज माता की सवारी

Send Push

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहर की सड़कों पर दूसरे दिन शुक्रवार को शाही लवाजमे के साथ तीज माता की सवारी निकाली गई। कलाकार लोक संस्कृतिक की छटा बिखरेते हुए चले। आसंमा रंग-बिरंगी आतिशी धमाकों से रंगीन नजर आया। हर कोई सवारी की एक झलक को कैमरे में कैद करने को आतुर दिखा। मौका था नगर परिषद की ओर से दूसरे दिन भी बालचंद पाड़ा स्थित रामप्रकाश टॉकिज से निकाली गई तीज माता की शोभायात्रा का। पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मेला स्थल कुंभा स्टेड़ियम पहुंची। जहां अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीज माता की पूजा व आरती की।

रात्रि को मेला रंगमंच पर लोक कलाकारों द्वारा अलगोजा कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमे हाडौती क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। शोभायात्रा में युवाओं का दल ढोल बजाते हुए चल रहा थाए जिस पर लोग नृत्य करते हुए चले। केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश, ओ मारी बूंदी की तीजा आई रे सरीके धून निकालते हुए बैड दल पग-पग आगे बढ़ रहा था। सजे धजे घोड़े पर घुड़सवार शामिल थे। इस दौरान मेला संयोजक मानस जैन,सभापति मधु नुवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पार्षद भंवर कंवर, माला भूटानी, मोनिका शेरगाढ़िया, कुसुम शर्मा, भावना गौतम, ममता शर्मा, कल्पना सेन, सरोज अग्रवाल, संध्या रावल, आशीष शर्मा, अंकित बुलीवाल, बालकिशन सोनी, संजय शर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, कमलेश रैगर,ओम जांगिड़, नवीन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

छतें व सड़क लोगों से अटी रही

शोभायात्रा में झांकियों ने सभी का मनमोह लिया। शोभायात्रा में करीब एक दर्जन से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में मां दुर्गा की झांकी, नृसिंह भगवान, शिव भगवान ,कृष्ण-राधा सहित अन्य झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा के नजारे को देखने के लिए लोग घरों की छतों व सड़क किनारे डटे रहे। लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे। गणमान्य लोगों का अभिवादन करते हुए पग-पग चल रहे थे।

Loving Newspoint? Download the app now