बिहार के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार के लिए एक और कार्यकाल का आह्वान करते हुए पोस्टर में लिखा है— ‘25 से 30, फिर से नीतीश’ (2025 से 2030 तक फिर से नीतीश)। जदयू नेताओं के मुताबिक, यह संदेश स्पष्ट है कि नीतीश का जादू बरकरार है।
हाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा से बिहार तक विजय यात्रा जारी रहेगी और बिहार में विजय का झंडा सम्राट चौधरी फहराएंगे।
सैनी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वह राजग का चेहरा होंगे और चुनाव के बाद बनने वाली सरकार का नेतृत्व करेंगे।
VIDEO | Bihar: A huge poster saying '25 Se 30 Fir Se Nitish' put up outside Janata Dal (United) office in Patna.#BiharPolitics #PatnaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/0DJe7FUeLr
जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पत्रकारों से कहा, 'ऐसे पोस्टरों के विचार पार्टी कार्यकर्ताओं से आते हैं, जो उन्हें पूरे शहर में और पार्टी कार्यालय के बाहर भी लगाते हैं। मैंने इस पोस्टर के बारे में सुना। इसमें कोई भ्रम नहीं है... राजग पहले ही तय कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इसका मतलब है कि वह 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।'
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी हाल में कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही अगली सरकार के मुख्यमंत्री होंगे। जब उनसे विपक्ष के इस दावे के बारे में पूछा गया कि चुनाव के बाद भाजपा, नीतीश कुमार को दरकिनार कर सकती है, तो उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा, अमित शाह अंकल ने खुद कहा है कि पापा ही मुख्यमंत्री रहेंगे, सम्राट चौधरी जी ने भी यही बात कही है। सम्राट चौधरी ने भी यह बात दोहराई थी कि राजग की अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
सप्ताह में इस दिन जन्मे बच्चे सबसे ज्यादा खुश किस्मत होते हैं⌄ “ ˛
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर पर किया मिसाइल हमला
बनारस में चिता पर लेटे युवक की चमत्कारिक वापसी
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवर होते ही खोला दरवाज़ा, तो चमकीं महिला की आंखें ˠ
ग्रामीण बैंक एलडीसी भर्ती 2025: 63000 से अधिक पदों पर आवेदन की तैयारी