अब घना हो तमस चाहे,
आंधियां कितनी चलें।
हो निराशा
दीर्घ तमसा,
या कंटकाकीर्ण पथ हो।
हो नियति
अब क्रुद्ध मुझसे,
या व्यथा व्यापी विरथ हो।
लडूंगा जीवन समर मैं,
शत्रु चाहे जितने मिलें।
ग्रीष्म की जलती
तपन हो या,
हिमाच्छादित
पर्वत शिखर।
हो समंदर
अतल तल या,
सैलाब हो तीखा प्रखर।
चलूंगा में सत्य पथ पर,
झूठ चाहे कितने खिलें।
लुटते रहे
अपनों से हरदम,
नेह न मरने दिया।
दर्द की
स्मित त्वरा पर,
नृत्य भी हंस कर किया।
मिलूंगा मैं अडिग अविचल,
शूल चाहें जितने मिलें।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
You may also like
प्राचीन औषधीय पौधों का महत्व: अपराजिता और चिड़चिड़ा
हस्तरेखा शास्त्र: आधा चांद और इसके शुभ संकेत
कश्मीर में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
19 अप्रैल को बन रहा है इन राशियों के जीवन मे विवाद होने के योग…
नींबू की चाय: वजन कम करने और त्वचा के लिए फायदेमंद