Next Story
Newszop

मजबूत दिमाग के आगे झुकती है तकदीर, कई सालों से चोटों से जूझ रहे दीपक चहर की नजर भारतीय टीम में वापसी पर

Send Push

image


Mumbai Indians vs Delhi Capitals : दीपक चहर को कई चोटों का सामना करना पड़ा है जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम में चयन की दौड़ में पिछड़ गए लेकिन इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को लगता है कि उनके पास वह कौशल है जो उन्हें फिर से टीम में जगह दिला सकता है। पिछले तीन वर्षों में चहर (Deepak Chahar) को कई चोट लगी हैं जिसके कारण राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें टीम में चुनने को लेकर चिंतित हैं।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे चहर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल मैच से पहले कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि पिछले तीन वर्षों में मुझे कई चोटें लगी हैं लेकिन मैं अकेला नहीं हूं, कई अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हुए हैं।’’

लेकिन चहर को लगता है कि चोटें किसी के दिमाग पर हावी नहीं होनी चाहिएं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मानसिकता थोड़ी अलग है, अगर आपको लगता है कि मैं चोटिल हूं और मैं नहीं खेल पा रहा हूं, कोई और खेल रहा है, तो क्या मैं वापसी कर पाऊंगा। अगर आपको खुद पर संदेह है तो आपको समस्या है, मुझे खुद पर संदेह नहीं है।’’

चहर के लिए कौशल सर्वोपरि है। वह स्वयं को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जोड़ सकते हैं जिन्हें भी पीठ की गंभीर चोट और स्ट्रेस फ्रैक्चर से निपटना पड़ा था।

चहर ने कहा, ‘‘जस्सी (बुमराह) को भी पीठ में चोट लगी थी। मुझे भी पीठ में चोट लगी थी। मैं समझ सकता हूं कि उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार यह एक टीम खेल है।


image


उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही यह एक व्यक्तिगत खेल भी है। आपको अपने शरीर का ख्याल रखना होगा। अगर आप चोटिल हो गए तो आप टीम से बाहर हो जाएंगे। हर खिलाड़ी के लिए यह अनुभव अलग होता है।’’

लेकिन बुमराह को जो चीज अलग बनाती है वह है उनका मजबूत दिमाग।

चाहर ने कहा, ‘‘तभी वह फिर से खेल पाएंगे। वह बहुत मजबूत इरादों वाले हैं। आपने तीन महीने बाद पहले मैच में उनकी गेंदबाजी देखी, आप उनका स्तर देख सकते हैं।’’ (भाषा)


ALSO READ:


Loving Newspoint? Download the app now