तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो, मनावोगी मुझको तुम किस तरहां
गर मैं कभी नाराज हो गया तो, हंसावोगी मुझको तुम किस तरहां।।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो-----------------।।
समझो इसे तुम अपनी खुशनसीबी, नाराज दिल तुमसे होता नहीं है।
रहता है खुश यह हमेशा यूँ तुमसे, तुमसे शिकायत इसको नहीं है।।
लेकिन कोई शक तुम बेवजहां, करना कभी नहीं मुझ पर तुम।
शक कोई तुम पर मुझे हो गया तो, मिटावोगी शक मेरा तुम किस तरहां।।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो------------------।।
ख्वाहिश तुम्हारे दिल में हो कोई, कह दो मुझसे तुम घबराये बिना।
रखो नहीं तुम दर्द को छुपाकर, कह दो तुम, जो कुछ है कहना।।
तुम्हारे सिवा नहीं मेरा कोई सपना, हर खुशी तुम हो मेरे जीवन की।
तेरी तरहां कभी रोने लगे गया तो, बहलाओगी मुझको तुम किस तरहां।।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो------------------।।
देखो मैंने तुम्हारे लिए, बिछाये हैं राहों में फूल कितने प्यारे।
नाराज मुझसे तुम होना नहीं, सजाये हैं तेरी मांग में सितारें।।
मुझसे कभी तुम नहीं रूठना, मुझसे कभी तुम दूर जाना नहीं।
कभी तुमसे मैं दूर चला गया तो, बुलावोगी वापिस मुझे तुम किस तरहां।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो-------------------।।
- गुरुदीन वर्मा (जी.आज़ाद) ,जिला-बारां (राजस्थान)
You may also like
भारत में कत्लखानों का व्यापार: मांस, तेल और अन्य उत्पादों का रहस्य
गर्म पानी के साथ खा लें लहसुन की दो कलियां. छूमंतर हो जाएंगी ये गंभीर बीमारियां ⁃⁃
संभल : हिंदू समाज ने अपनी गौरवमयी विरासत को पुन: स्थापित किया – सोहन सोलंकी
गाजियाबाद में हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, शव हिंडन नदी में मिला
डिजिटल परिवर्तन को गति देता चीन का पारिस्थितिकी पर्यावरण निगरानी नेटवर्क