महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो किसी को भी झकझोर देगी. हादसे में अपनी पत्नी को खो चुके अमित यादव को उसका शव बाइक पर बांधकर ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि मदद मांगने पर भी किसी ने सहायता नहीं की, जिसके बाद हताश पति ने शव को बाइक पर ही ले जाने का फैसला किया.
यह शर्मनाक घटना नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुई. रविवार (10 अगस्त) की दोपहर अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के शव को बाइक पर बांधकर ले जाते दिखे.
सड़क पर मदद के लिए किसी ने नहीं रोकी गाड़ी
दरअसल, देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी. सड़क पर कोई भी गाड़ी रोकने या इंसानियत दिखाने को तैयार नहीं हुआ. आखिरकार, उसने अपनी पत्नी के शव को अपने दोपहिया वाहन से बांधा और उसे मध्य प्रदेश स्थित अपने घर ले जाने का फैसला लिया.
रक्षाबंधन मनाने बाइक से जा रहे थे दंपती
पति-पत्नी मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले हैं. वे पिछले 10 साल से कोराडी के पास लोनारा में साथ रह रहे थे. रक्षाबंधन होने के कारण अमित मोटरसाइकिल से लोनारा से देवलापार होते हुए करणपुर जा रहे थे.
पुलिस ने रास्ते में शव को कब्जे में लिया
शुरुआत में तो जब अमित यादव ने मदद की गुहार लगाई तो कोई गाड़ी नहीं रुकी, लेकिन शव ले जाते समय कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बाद में डर के मारे वह रुकने को तैयार नहीं हुए. हाईवे पर पुलिस ने उन्हें रोका और ग्यारसी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया.
You may also like
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.ˈ ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 कीˈ होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है