लुधियाना। आज यहां लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पंजाब के शाही इमाम व मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अगुवाई में मुसलमान ने पहलगाम आंतकवादी हमले की लगातार निंदा जारी रखते हुए काली पट्टी बांध के जुम्मे की नमाज अदा की इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि इस नापाक हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है क्योंकि इस आतंकवादी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है शाही इमाम ने कहा कि आज 75 साल बीत जाने के बाद यह बात बार-बार महसूस हो रही है कि देश का बंटवारा करना एक बहुत बड़ी गलती थी और हम सभी इस गलती का नतीजा भुगत रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश एक नासूर बन चुका है जिसका इलाज किया जाना बहुत जरूरी है यह समय रोटियां सेकने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दुश्मन को जवाब देने का है इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जहां पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान की विरोधता करता नजर आ रहा है वहीं कई शरारती देश के अलग-अलग हिस्सों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को धर्म के आधार पर बहुसंख्यकों की ओर से निंदे जाना और उसके ऊपर जुल्म किया जाना भी गलत है शाही इमाम ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश के अंदर आर्कजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपने की जरूरत है ताकि हम दुश्मन के सामने डट के खड़े नजर आए।
शाही इमाम ने कश्मीरी विद्यार्थियों को लेकर पंजाब पुलिस का किया धन्यवादबीते दिनों पहलगाम हमले के बाद पंजाब के अलग-अलग शहरों और जिलों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी में कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब पुलिस का धन्यवाद किया वर्णन योग है कि कुछ जगहों से यह शिकायत आई थी कि कुछ विद्यार्थीयों को शरारती तत्वों की ओर से तंग परेशान किए जाने की कोशिश की जा रही है इसके बाद शाही इमाम पंजाब ने डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव जी एडीजीपी श्री ए एस राय जी व एडीजीपी श्री प्रवीण कुमार सिन्हा से संपर्क किया इन अधिकारियों ने फौरन ही पंजाब भर में पुलिस मुस्तैदी बड़ा दी और बाहरी राज्यों के सारे ही विद्यार्थियों को तसल्ली हो गई कि वह पंजाब में सुरक्षित हैं।
You may also like
त्तर प्रदेश में 6 हजार एकड़ जमीन पर बसाई जाएगी नई टाउनशिप, 14 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण
Gardening tips: ठंड के दिनों में घर में उगाएं ये महंगी सब्जियां, पूरी सर्दी फ्री में हो जाएगा हर काम, जाने नाम ⤙
सीएसके अपने खेल का स्तर ऊपर उठाने के लिए अब बहुत सतर्क होगी : अंबाती रायडू
ये हैं योग की हॉट टीचर, सिखाती है सेक्स से जुड़े आसन और कमाई है इनकी लाखों में… ⤙
आईपीएल 2025 : सीएसके के लिए लंबे समय तक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ब्रेविस – कुंबले