Dehradun News : उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों के बीच सोशल मीडिया पर झूठ और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। खास तौर पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहों को लेकर उत्तराखंड पुलिस अब एक्शन मोड में है। शनिवार को देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
यह कार्रवाई बीजेपी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत के आधार पर की गई है। सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाकर लोगों को गुमराह करने वालों पर अब पुलिस की पैनी नजर है।
आपदा के बीच अफवाहों का असरबागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिले इस समय आपदा की चपेट में हैं। ऐसे मुश्किल हालात में मुख्यमंत्री बदलने की झूठी खबरें न सिर्फ राहत और बचाव कार्यों में रुकावट डाल रही हैं, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित कर रही हैं। इन अफवाहों ने लोगों में भ्रम पैदा किया है, जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति और जटिल हो रही है।
पुलिस की सख्ती और जांचपुलिस की जांच में सामने आया कि “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” जैसे फेसबुक पेजों से मुख्यमंत्री बदलने की झूठी खबरें फैलाई गईं। इन पेजों के संचालकों के खिलाफ अब कठोर कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। देहरादून पुलिस ने इन पेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस की जनता से अपीलउत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि वाली या भ्रामक खबरें शेयर करने से बचें। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने या गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है और ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
You may also like
`पेट्रोल` पंप पर फ्री मिलती है ये 9 चीजें तेल भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार
आखिर क्यों पीएम मोदी ने शहबाज को सुनाई खरी खोटी, SCO नेताओं का भी मिला समर्थन, जानें क्या है पूरा मामला?
IOCL Apprentice Recruitment 2025: 537 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, पढ़ें पूरी जानकारी
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का पहला गाना 'बिजुरिया' कब होगा रिलीज? वरुण धवन ने खास अंदाज में बताया
iPhone 17 में नहीं मिलेगा सिम स्लॉट, इस देश के लोगों को यूज करनी होगी eSim