खड़गपुर (मेदिनीपुर), 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) यात्रियों की सुरक्षा, सहायता और उनके भूले हुए सामान की बरामदगी के लिए लगातार सक्रिय है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आरपीएफ ने “ऑपरेशन सेवा” और “ऑपरेशन अमानत” के तहत कई सराहनीय कार्य किए हैं.
20 अक्टूबर को घाटशिला रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सेवा के माध्यम से आरपीएफ कर्मियों ने एक लगभग 70 वर्षीय वृद्ध महिला यात्री की सहायता की, जो ट्रेन संख्या 12871 अप से उतरने के बाद शारीरिक असुविधा के कारण बाहर निकलने में Assamर्थ थीं. आरपीएफ कर्मचारियों ने उन्हें प्लेटफॉर्म संख्या 2 से व्हीलचेयर की मदद से सुरक्षित रूप से एग्जिट गेट तक पहुंचाया.
“ऑपरेशन अमानत” के तहत
19 अक्टूबर को मिदनापुर (एमडीएन) स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18627 अप से एक बिना दावे का बैग बरामद किया गया. बैग को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट, मिदनापुर में जमा किया गया. अंदर पाए गए पहचान दस्तावेजों के आधार पर मालिक की पहचान की गई. बैग में लैपटॉप और अन्य कीमती वस्तुएं थीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये थी. 20 अक्टूबर को यह बैग इसके वास्तविक मालिक —टेलकापारा, पुरुलिया निवासी को सौंप दिया गया.
“ऑपरेशन अमानत”के तहत ही एक और रेल मदद, प्राप्त एक शिकायत के आधार पर, आरपीएफ कर्मियों ने 19 अक्टूबर को संत्रागाछी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12837/12838 की खाली रेक से एक काला बैकपैक बरामद किया. जांच के बाद यह बैग, जिसमें कपड़े थे (अनुमानित मूल्य चार हजार रूपये), 20 अक्टूबर को इसके वास्तविक मालिक —मुर्शिदाबाद निवासी यात्री को लौटा दिया गया. यात्री ने आरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त किया.
रेल अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आरपीएफ “ऑपरेशन सेवा” और “ऑपरेशन अमानत” के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा, सहायता और भूले हुए सामान की पुनः प्राप्ति के लिए समर्पित है. ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
पीरियड्स में सेक्स करने से कम होता है दर्द ? जानें चौंकाने वाला सच
मर्दों की यौन शक्ति दस गुना तक बढ़ा देता है पान का पत्ता, दूर करता है ये बीमारियां…
16 साल के छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर` फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…
22 अक्टूबर 2008... जब भारत ने चंद्रयान-1 की लॉन्चिंग कर रच दिया इतिहास, चांद पर पानी की खोज ने दुनिया को चकित किया
बेंगलुरु में डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार