Next Story
Newszop

बलरामपुर : रामचंद्रपुर-सनवाल मुख्य मार्ग पर सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा हादसे काे निमंत्रण

Send Push

बलरामपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रामचंद्रपुर-सनावल मुख्य मार्ग पर ग्राम चिनिया में लगभग एक माह से सड़क के बीचाें बीच एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है। यह गड्ढा एक बड़ी सड़क सादसे काे निमंत्रण दे रहा है। खासकर रात के समय यह गड्ढा वाहन चालकाें काे नहीं दिखता है।

जानकारी अनुसार, यह सड़क करीब 10 साल पहले केंद्र सरकार की एएलडब्ल्यूई योजना के तहत 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी। कुछ साल बाद सड़क की स्थिति खराब होने पर मरम्मत कराई गई। लेकिन अब फिर कई जगहों पर सड़क की स्थिति बिगड़ रही है।

ग्राम चिनिया की सरपंच कलावती सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को गड्ढे की सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मार्ग से सनवाल-रामचंद्रपुर क्षेत्र के लोग रामानुजगंज आते-जाते हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मनोज दुबे ने गड्ढे को तुरंत भरने की मांग की है। चिंता की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग ने गड्ढे के पास कोई सुरक्षा संकेतक भी नहीं लगाया है। इस लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पहले भी कई छोटी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।इस मामले काे लेकर जब (Udaipur Kiran) ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने की काेशिश की ताे उनका फाेन नहीं लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now