कटिहार, 02 अप्रैल . जिले के कदवा थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका पर हमला हुआ है. तीन अज्ञात बदमाश शिक्षिका सोनी भारती को गोली मारकर फरार हो गए. शिक्षिका को पीठ में एक गोली लगी है, जिससे उनकी हालत काफी नाजुक है.
घटना के बाद शिक्षिका नाजुक हालत को देखते हुए पूर्णिया ले जाया गया है. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा कदवा पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षिका सोनी भारती पूर्णिया से रोजाना अपने पति के साथ स्कूटी के सहारे कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौरा पश्चिम आना-जाना करती थी. आज बुधवार को भी वह अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर पूर्णिया से गेठौरा पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौरा पश्चिम आ रही थी, तभी भवनगांव के समीप पूर्व से घात लगाए हुए मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गए.
घटना के बाद कदवा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में दहशत का माहौल हो व्याप्त है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
धामी सरकार ने जारी की दूसरी सूची, 18 पार्टी नेताओं को मिला दायित्व
वाह ठाकुर! लॉर्ड शार्दुल की छह गेंदों ने हारी बाजी पलट दी, ये ओवर बना मुंबई के लिए काल
जानिए क्यों रश्मिका के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं
IPL 2025: CSK vs DC मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये खास उपलब्धि
अमेरिकी टैरिफ भारत के स्टार्टअप विकास को धीमा नहीं करेंगे: पीयूष गोयल