अयोध्या, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को को नया ट्रस्टी मिल गया है। स्व.कामेश्वर चौपाल के स्थान पर उन्हीं के समाज से हरदोई के कृष्णमोहन नये न्यासी होंगे। मणिराम छावनी में मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में सहमति बनी ।
इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा संग्रहालय को वास्तविक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने पर काम चल रहा है। सभी सुरक्षा एजेंसियों से विमर्श कर बनाई जा रही लगभग साढ़े तीन किलोमीटर घेराव वाली सुरक्षा दीवाल (बाउंड्री वाल)अपने आप में अनोखी होगी।
आज तीर्थ क्षेत्र की बैठक के पश्चात महामंत्री चम्पत राय ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र से नये जुड़े कृष्ण मोहन लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षित हैं । वर्षों एटामिक एनर्जी के क्षेत्र में काम कर चुके हैं और भारतीय वन सेवा के महाराष्ट्र कैडर से सेवानिवृत्त होकर हरदोई में रहकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। नौ ट्रस्टी बैठक में उपस्थित थे। तीन आनलाइन जुड़े और एक ने पहले ही असमर्थता व्यक्त कर दी थी। महामंत्री ने यह भी बताया कि संग्रहालय में सभी प्रचलित रामायण और प्रभु श्रीराम से सम्बंधित वस्तुएं संसार भर से संग्रहीत की जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Bihar Election 2025- बिहार में लागू हो गई हैं आचार संहिता, जानिए क्या क्या नहीं कर सकते
RTO की गाडी देख घबराया ड्राईवर: LPG ट्रक में घुसाया टैंकर: 2 घंटे तक धमाके-हाईवे पर कोहराम
Health Tips- प्रतिदिन काजू सेवन से मिलते हैं ये लाभ, जानिए इनके बारे में
केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
आने वाले समय में 'चरखे' की भूमिका निभाएगा सेमीकंडक्टर, आत्मनिर्भरता का होगा प्रतीक: ज्योतिरादित्य सिंधिया