धमतरी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धमतरी Superintendent of Police के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब परिवहन, बिक्री एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धमतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ओर अवैध शराब परिवहन करते आरोपित को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर भखारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया. साथ ही जिले के विभिन्न ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ एक ही शाम में 37 प्रकरण दर्ज किए गए.
मुखबिर की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने सिहावा रोड स्थित शराब भट्टी के पास से सिल्वर रंग की दोपहिया में अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपित मुकेश कुमार नागेश गाड़ापारा साल्हेवार पारा, धमतरी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उसकी स्कूटी से 30 बाेतल देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 5.4 लीटर शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 2,400 रुपये आँकी गई है. वाहन समेत कुल जब्ती की राशि 12,400 रुपये रही. आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
वहीं थाना भखारा पुलिस को सूचना मिली कि जुनवानी गौठान के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मोहन लाल ध्रुव (उम्र 30 वर्ष, निवासी डाही, थाना कुरूद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों पर एक साथ कार्रवाई
धमतरी पुलिस ने जिलेभर में “शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान” चलाया. यादव ढाबा, अपना ढाबा, पंचू ढाबा (कुरूद), झुमुक यादव ठेला, समीर ढाबा, देवांगन ढाबा, बिट्टू ढाबा, फ्रेंड्स फ्रेंड्स ढाबा (भखारा), धर्मेंद्र ढाबा, सोमनाथ ढाबा, देशी रसोई ढाबा (मगरलोड) सहित विभिन्न स्थलों पर अभियान चलाकर कुल 37 प्रकरण दर्ज किए गए. आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया
आरएसएस के स्मारक सिक्के और टिकट ऑनलाइन उपलब्ध
मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद पर जागरूकता पर जोर दिया, कहा- 'संस्कार ही रोकेंगे गलत राह'