सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब की तस्करी करने वाले कई तस्कर गिरोह सक्रिय है। बिहार में शराब तस्करी का एक रास्ता खोरीबाड़ी में बंगाल-बिहार सीमा पर चक्कामारी बॉर्डर है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने देर रात एक लग्जरी चार पहिया वाहन से बिहार में शराब की तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस ने वाहन से लाखों की शराब की बोतलें जब्त की है। हालांकि वाहन चालक फरार हो गए है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहार जाने वाले खोरीबाड़ी-भालुगाड़ा राज्य राजमार्ग पर अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली। तलाशी शुरू होते ही चालक फरार हो गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी से बिहार में शराब की तस्करी करने की योजना थी। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने लाया आया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 6.51 लाख करोड़ की चपत
मुख्यमंत्री ने की स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, पांच विदेशी गिरफ्तार
पंचकूला: सेवा भारती व दुर्गा समिति युवाओं को बना रही आत्मनिर्भर
पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न