प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ऑललाइन बुकिंग से बीते वर्ष से राजस्व में हुई वृद्धि: मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा
चंडीगढ़, 11 मई . हरियाणा में आम जनता की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने अपने बैंक्वेट हाल, कन्वेंशन सेंटर व लॉन की बुकिंग के ऑनलाइन सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. प्रदेश के 42 पर्यटन स्थलों की वास्तविक समय बुकिंग प्रणाली से बीते वर्ष से 33.9 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई है. हरियाणा के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को विभागीय रिपोर्ट पेश करते हुए उक्त जानकारी दी है.
रविवार काे मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन केंद्रों की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने व पर्यटकों को बुकिंग प्रणाली के माध्यम से अधिक अवसर देने के मकसद से डिजिटलाइजेशन व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला से ठीक पहले जनवरी 2025 में हरियाणा पर्यटन निगम की वेबसाइट को शुरू किया गया था. वेबसाइट के माध्यम से पर्यटकों को बुकिंग सुविधा व निगरानी की सुविधा मिलना सुनिश्चित हुई. उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 42 पर्यटक परिसर में रियल टाइम ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध है, जहां निजी क्षेत्र के ऑनलाइन एजेंसियाें काे भी जोड़ा गया है.
मंत्री ने बताया कि विभाग की वेबसाइट और निजी क्षेत्र के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म के साथ जुडक़र प्रदेश के 42 पर्यटन स्थलों की वास्तविक समय बुकिंग प्रणाली से बीते वर्ष से 33.9 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए पर्यटन निगम जल्द ही अपने पर्यटक स्थलों के बैक्वेंट हाल, कन्वेंशन सेंटर व लॉन की बुकिंग भी ऑनलाइन करने जा रहा है. मंत्री शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2023 में 7254 कमरों की बुकिंग से 1 करोड़ 78 लाख रुपये, अप्रैल 2024 में 8063 कमरों की बुकिंग से 1 करोड़ 96 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित हुआ, जबकि अप्रैल 2025 में 9618 कमरों की बुकिंग से 2 करोड़ 63 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित हुआ था . वर्ष 2024 से वर्ष 2025 के अप्रैल माह में ही 33.9 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई, जबकि वहीं वर्ष 2023 से वर्तमान वर्ष में 47.5 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि बीते 2 वर्षों में कमरों की बुकिंग में 32.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है.
—————
शर्मा
You may also like
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की
सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 मई 2025 : व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा, जीवन में संतोष की बयार से मन चहकेगा
इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हो जाएंगे मालामाल! 4 लाख रुपये की बंपर छूट से वर्षों की चार्जिंग कॉस्ट निकल आएगी
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से राजस्थान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका, 600 करोड़ रुपये के कपड़ा व्यापार पर लगा ब्रेक