Next Story
Newszop

भाजपा सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया : चौधरी भूपेंद्र सिंह

Send Push

image

मुरादाबाद, 22 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर व जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पंचायत भवन सभागार में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही.

चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि बाबा साहेब डॉ .भीमराव अंबेडकर के महान सिद्धांतों पर चलते हुए आज भाजपा ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है. डॉ. अम्बेडकर जी के द्वारा समानता, न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य सदैव वंदनीय रहेगा. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को संविधान सभा तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहब को जीते जी अपमानित किया, उनकी विद्वता और राष्ट्रवादी सोच को दरकिनार किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा कि भाजपा न सिर्फ संविधान और आरक्षण का सम्मान करती है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है. उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों और वंचितों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है.

भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब को सच्चा सम्मान दिया और ऐसे कार्यक्रमों से जनता तक सच्चाई पहुंचाने का कार्य कर रही है. भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, शोषित और वंचित समाज को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनका दमन किया. भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, पूर्व सांसद वीर सिंह आदि उपस्थित रहे.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now