रायपुर 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णुदेव साय आज sunday को एक दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर कुनकुरी जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister सुबह 11:40 बजे रायपुर स्थित Chief Minister निवास सिविल लाइन्स से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे.
Chief Minister दोपहर 1:10 बजे माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान हेलीपैड, ग्राम कन्डोरा (गोकुला आमा बगीचा) पहुंचेंगे. इसके बाद 1:15 बजे वे अखिल Indian रौतिया समाज विकास परिषद् द्वारा आयोजित “महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025)” कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के पश्चात 2:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. Chief Minister 2:50 बजे कन्डोरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बगिया (कांसाबेल) के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे कार द्वारा निज निवास बगिया जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा. Chief Minister का 20 अक्टूबर (Monday) का पूरा दिन निज निवास बगिया में आरक्षित रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नॉमिकेशन कैंसिल, इससे पहले एनडीए भी गंवा चुका है एक सीट
कौन हैं हिंदी की स्कॉलर फ्रांसेस्का ऑर्सिनी? जिनके पास वैध वीजा होने के बाद भी भारत में नहीं दी गई एंट्री
दिल्ली के चांदनी महल में संपत्ति विवाद में फायरिंग, 72 वर्षीय बुजुर्ग घायल
'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रंद्धाजलि
,.बाबर की कब्र पर जाकर कौन करता था सजदा? CM योगी बोले- सपा ने तो राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां और कांग्रेस…