पूर्णिया, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार को लेकर जागरूक करने हेतु जदयू पूर्णिया जिला इकाई द्वारा आज एक प्रभावशाली साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली पूर्णिया जिला स्कूल मैदान से शुरू होकर भट्टा बाजार, आरएन शाह चौक, आस्था मंदिर, स्कूल रोड होते हुए पुनः जिला स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। नौजवानों की टोली साइकिल पर सवार होकर ‘कोई योग्य मतदाता न छूटे’ का संदेश दे रही थी, जिसने शहरवासियों का ध्यान खींचा।
रैली का नेतृत्व पूर्व सांसद श्री संतोष कुमार कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग आयोग के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार बादल, जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी श्री सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और युवा जदयू सदस्य उपस्थित रहे। जदयू नेताओं ने अपील की कि हर योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराए और लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बने।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियनों ने निकाला मशाल जुलूस
उपायुक्त के जनता दरबार में जो म्यूटेशन 13 साल में नहीं हुआ, वो 10 मिनट में हुआ
खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहे चाचा-भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर
प्रमुख सचिव ऊर्जा की फर्जी प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे
सुकमा: पोलमपल्ली- पालामडगु गांव तक जोड़ने वाली सड़क पर दो जगह पुल निर्माण की है आवश्यकता