नई दिल्ली, 26 मई . भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि पहली बार भारत में आयोजित होने जा रहे टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देंगे, बल्कि उन्हें पहचान और सम्मान भी दिलाएंगे. साहा हाल ही में सर्वोटेक स्पोर्ट्स के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हैं और अब वह देशभर में इस खेल को नई दिशा देने में जुटे हैं.
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई) के तहत आयोजित हो रहे ये टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेले जाने वाले पहले वैश्विक और महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट होंगे, जो इस अनौपचारिक मगर बेहद लोकप्रिय फॉर्मेट को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
साहा ने कहा, “मैंने भी अपने करियर की शुरुआत टेनिस बॉल क्रिकेट से की थी, और आज जब देशभर के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का इतना बड़ा मंच मिल रहा है, तो यह गर्व की बात है.” उन्होंने आगे कहा कि अब इन खिलाड़ियों को वह पहचान मिलेगी जिसके वे हकदार हैं.
लीग के रणनीतिकार चैतन्य नंदा ने बताया कि डीएलआई के प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन आईटीसीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट महासंघ) के जरिए वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए किया जाएगा. इसके लिए पूरे देश में 1500 से अधिक प्रमाणित कोचों की निगरानी में खुले ट्रायल्स होंगे.
लीग जूनियर (13–18 वर्ष) और सीनियर (18+ वर्ष) दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 6-6 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी. 860-860 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद फ्रेंचाइजी टीमें अपने खिलाड़ी चुनेंगी.
जो नहीं बिके, उनके लिए भी बड़ा मंच
नीलामी में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी इंटर-जोनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जहां से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्लेटिनम कार्ड के जरिए डीएलआई सीजन-2 में वापसी का मौका पाएंगे. जोनल चैंपियन टीमें ऑल-जोनल चैंपियनशिप में भिड़ेंगी, जिसकी विजेता टीम को डीएलआई सीजन-2 के ओपनिंग मुकाबले में खेलने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
सोनू सूद और सलीम मर्चेंट भी जुड़े
डीएलआई के कमिश्नर के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को नियुक्त किया गया है, वहीं मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट भी लीग के सेलिब्रिटी प्रतिनिधियों में शामिल हैं. यह स्टार पावर न केवल इस पहल को जनमानस तक पहुंचाएगी, बल्कि युवाओं को भी जोड़ने में मदद करेगी.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
शानदार प्रदर्शन के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके को दिया धन्यवाद और कहा 'मुझे जल्द ही वापसी की उम्मीद है'
ऑस्ट्रेलिया में धूल भरी आंधी ने मचाया कोहराम, विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के चरम पर होने की चेतावनी जारी की
देश से नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा, विपक्ष की मानसिकता घटिया : प्रवीण खंडेलवाल
'अरे इसको मत रिकॉर्ड कर...' पंजाब से हार के बाद चहल से टकराए रोहित और मस्ती में मार दी लात; VIDEO
आदमी नहीं पेड़ बनता है दुल्हन का पति, होती है पूरे विधि-विधान से शादी, मिथिला की अनोखी रस्म जानकार हो जाएंगे हैरान..