नई दिल्ली, 01 जून . देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी. इस कटौती के बाद एलपीजी गैस का सिलेंडर 24 रुपये सस्ता हो गया है. कीमत में ये कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सिलेंडर के दाम में की गई कटौती के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का संशोधित खुदरा मूल्य 1,723.50 रुपये हो गया है.
आपको बता दें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का उपयोग होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा या दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों किया जाता है. दूसरी ओर, घरेलू कनेक्शन में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. 7 अप्रैल को 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. कीमत में की गई ये बढ़ोतरी एलपीजी गैस के सामान्य ग्राहकों के साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों पर भी समान भाव से लागू हुई थी. उसके बाद से घरेलू उपयोग वाले गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आज 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव होने के बाद मुंबई में इसकी कीमत 1,699 रुपये से घटकर 1,675 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1,851.50 रुपये से घटकर 1,827.50 रुपये हो गई है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1,747.50 रुपये से कम होकर 1,723.50 रुपये हो गई है. इसके अलावा जयपुर में इसकी कीमत 1,776 रुपये से घट कर 1,752 रुपये, चंडीगढ़ में 1,767 रुपये से कम होकर 1,743 रुपये, भुवनेश्वर में 1,892 रुपये से घट कर 1,868 रुपए और बेंगलुरु में 1,820.50 रुपये से कम होकर 1,796.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
फ्लेक्सन से रोटेशन तक, घंटों बैठे-बैठे करते हैं काम? 'नेक मूवमेंट' दिलाएगा दिक्कतों से छुटकारा
सिर्फ 5 मिनट में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के, जरूर पढ़े
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वोटर लिस्ट और चुनाव आयोग को लेकर क्या कहा
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां, किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म
8 August 2025 Rashifal: इन जातकों की सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, इनकी धन की स्थिति में होगा सुधार