बलरामपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने तीनों आरोपितों को दोषी करार देते हुए अपर सत्र न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही 20-20 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।
मिली जानकारी अनुसार, यह घटना 7 जून 2023 की है। पीड़िता अपनी दीदी के यहां शादी समारोह में गई थी। दोपहर करीब 11:30 बजे वह नाच रही थी। इसी दौरान विनोद एक्का (25), चंद्र प्रकाश मिंज (25) और संदीप तिर्की (19) ने उसे देखा। दोपहर 2 बजे तीनों आरोपित पीड़िता को आइसक्रीम खिलाने के बहाने जबरन स्कूटी पर ले गए। आरोपित पीड़िता को जंगल के पास बांध की ओर ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। रात करीब 10 बजे उसे किसी को नहीं बताने की धमकी देकर घर छोड़ दिया। अगले दिन पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच पूरी कर चालान न्यायालय में पेश किया गया। लोक अभियोजक राजेंद्र गुप्ता की पैरवी के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी: 8वां वेतन आयोग लाएगा ये 7 बदलाव
ZIM vs SL 2nd ODI Prediction: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
बीवी और गर्लफ्रेंड के साथ रहेगा चार बच्चों का बाप, थाने में घंटों चली पंचायत!
कालकाजी मंदिर हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सीएम आतिशी ने लिखा CM को पत्र
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्लिक करके जाने पूरी खबर..`