जांजगीर, 22 जून (Udaipur Kiran) । जांजगीर जिले के ग्राम कोटमोसोनार के जूठही फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार काे एक महिला की लाश मिली थी। महिला की पहचान ग्राम दरीटांड़ निवासी शिवकुमारी नायक (26) के रूप में हुई है। घटना के समय महिला के साथ उसका छह महीने का बेटा भी मौजूद था। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहा। उसके ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
अकलतरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 9 बजे शिवकुमारी और उसके पति मंतराम नायक के बीच खाना खाते समय विवाद हुआ। इसके बाद दोनों बच्चे के साथ सोने चले गए। रात 10 बजे मंतराम की नींद खुली तो पत्नी और बच्चा कमरे से गायब थे। मंतराम ने तब तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रात 12 बजे मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर महिला और बच्चे को देखा। उसने तुरंत ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौप दिया गया है। वहीं सुरक्षित बच्चे को भी उसके पिता को सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने रविवार को बताया कि मृतिका की पहचान दर्रीतांड गाँव की रहने वाली शिव कुमारी नायक के रूप में हुई। पुलिस ने मृतिका के परिजनों को थाना बुलाकर पहचान कार्रवाई की और बच्चे को उसके पिता मंत राम नायक को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों से इस घटना के विषय मे पूछताछ की, जिसमें रात में शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच विवाद होना और शिव कुमारी द्वारा बच्चा लेकर घर से निकलना और ट्रेन से कट कर आत्म हत्या करना पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे