मीरजापुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे पूजा के दौरान पुजारी के पुत्र के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
मंदिर के पुजारी विश्वमोहन मिश्र ने बताया कि बीती रात वह अपने पुत्र शिवांजू मिश्र के साथ गर्भगृह में मां का श्रृंगार कर रहे थे, तभी अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय और एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुजारी का आरोप है कि इन लोगों ने पूजा में बाधा डालते हुए पुत्र शिवांजू मिश्र से मारपीट की। इस घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और सेवकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को किसी तरह संभाला। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह शनिवार काे बताया कि बीती रात मंदिर में मारपीट की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में तीन नामजद समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच और आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बीस साल बाद एक हुए ठाकरे बंधु
ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर-सहवाग का ये महारिकाॅर्ड, एलीट लिस्ट में हुए शामिल
नीरज चोपड़ा क्लासिक भविष्य में बड़ा टूर्नामेंट बनेगा : आदिले सुमारिवाला
अशोकनगर: कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर, मैरिज गार्डन,होटल, धर्मशाला पुलिस अधिग्रहण में
रतलाम : सौतेली मां की हत्या के आरोपित पुत्र को उम्रकेद