बुधनी, 6 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बुधनी विधानसभा के ग्राम पिपलानी व छिंदगांव काछी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए खजाना खोला है. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद 55 सालों तक प्रदेश में शासन किया और बुधनी सहित पूरे मध्य प्रदेश को विकास से वंचित रखा. साल 2003 में मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही प्रदेश का विकास शुरू हुआ और आज प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता का उत्साह बता रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे.
कांग्रेस सनातन का विरोध करती है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुधनी क्षेत्र की जनता ने भाजपा को भर-भरकर वोट दिया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी क्षेत्र की जनता के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. कांग्रेस सनातन का विरोध करती है. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुई. अब राज्य सरकार ने गोवर्धन पूजा का निर्णय लिया तो कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया. कांग्रेस पार्टी को बुधनी क्षेत्र की जनता लगातार 20 वर्षों से नकारती आ रही है, लेकिन उनके नेता जनता की भावनाओं को अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं. बुधनी विकास के मामले में आदर्श है. जो भी विकास कार्य बचे होंगे, चुनाव बाद सभी पूरे कर दिए जाएंगे. भाजपा सरकार ने गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए खजाना खोला है.
भाजपा पूरे प्रदेश और देश को अपना परिवार मानती है, कांगेस के लिए परिवार उनका घर ही होता है. बुधनी ने इस बार वरिष्ठ कार्यकर्ता रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. 13 तारीख को कमल का बटन दबाकर पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं. केंद्र में शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश में हमारी भाजपा सरकार मिलकर बुधनी क्षेत्र की हर एक मांग को पूरा करेंगे.
कांग्रेस के मायाजाल से सावधान रहें
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने वर्षों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य किया है. उनकी योजनाएं आज जनता के कल्याण के लिए कारगर साबित हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वे देश की सेवा कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाया है. मैं मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री चौहान के समय शुरू किए गए जनकल्याण और विकास के कार्यां को आगे बढ़ा रहा हूं. लाड़ली बहना योजना में जिन बहनों के नाम नहीं हैं, उपचुनाव परिणाम जारी होने के बाद अभियान चलाकर वंचित बहनों के नाम लाडली बहना योजना में शामिल किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को ताकत देने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें. बुधनी में 238 सड़कों का निर्माण चल रहा है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के बाद मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण मुस्कुराएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सचेत रहे, कांग्रेस के मायाजाल से सावधान रहने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेता बहुत चालाक हैं. वे चुनाव के समय ही जनता के पास आते हैं और झूठ बोलकर वोट लेकर चले जाते हैं. जनता कांग्रेस और उसके नेताओं के मायाजाल से दूर रहे और क्षेत्र, प्रदेश व देश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 13 नवंबर को अपना आशीर्वाद देकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाए.
बुधनी क्षेत्र का कंकर-कंकर मेरे लिए शंकरः शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भरपूर आशीर्वाद दिया है. इस क्षेत्र का कंकर-कंकर मेरे लिए शंकर है. जीना है तो केवल आपकी सेवा के लिए, क्योंकि मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है. भारतीय जनता पार्टी अद्भुत पार्टी है. मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतने सालों तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा, और अब किसानों की और देश की सेवा का मौका भी मुझे भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है. बुधनी सहित प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, कॉलेज और खेतों में पानी पहुंचाने तक हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं. इसलिए जनता और एक-एक कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनकर घर-घर संपर्क करने निकल जाएं और भाजपा के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं.
हर महिला को लखपति बनाने के लिए कार्य कर रही भाजपा सरकार
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर कार्य करती है. कांग्रेस पार्टी का विकास से कोई वास्ता नहीं है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश और प्रदेश की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझती है. मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के जरिए प्रति माह सवा करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपये प्रतिमाह भेज रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार लखपति दीदी योजना पर कार्य कर रही है. इस योजना के तहत हर बहन की प्रति माह की आमदनी 10 हजार रुपये करने के लिए कार्य कर रही है. जिन लोगों को पीएम आवास के तहत अभी तक पक्के मकान नहीं बन पाए हैं, उन्हें पक्के मकान देने की भाजपा सरकार गारंटी देती है. आप भाजपा को आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र निर्माण के कार्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें. चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, आने वाली 13 तारीख को कमल के फूल की बटन दबाना है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजयी बनाना है.
तोमर
You may also like
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव