राजगढ़, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शासकीय उत्कृष्ट विधालय परिसर में शुक्रवार को प्रतिभाशाली विधार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सीएम डाॅ. मोहन यादव द्वारा जिले के 1872 विधार्थियों के बैंक खाता में लेपटाॅप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा प्रतिभाओं को सम्मान देना, स्वर्णिम भविष्य की संभावनाओं को पोषित करना और हर संभव सहायता करना प्रदेश सरकार का दायित्व है। योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लेपटाॅप के लिए 25-25 हजार की राशि दी गई है, उनमें 60 प्रतिशत छात्राएं और 40 प्रतिशत छात्रा शामिल है। सीएम ने कहा कि अब हमारे विधार्थी आधुनिक तकनीक से लैस होकर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।
कार्यक्रम में जिन विधार्थिओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें नंदकिशोर तंवर, राहुल भील, गोविंदा तंवर, अम्बर सैनी, नंदनी गौड़, नीलम वर्मा, राकेश वर्मा, अभिषेक तोमर, गोविंद गुर्जर, ऋषिका मेवाड़े, मीना शर्मा, किरण चैहान, अंजली गौर, उर्मिला विश्वकर्मा, सुनील तंवर, किरण तंवर, आमना मंसूरी, कोमल मेवाड़े, क्रांति तंवर, जूली भिलाला, मनीषा लववंशी, जय विजयवर्गीय, एश्वर्या गुप्ता शामिल रहे। इस मौके पर विधार्थिओं ने मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, जिला पंचायत सीइओ महीपकिशोर तेजस्वी, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, प्रताप मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला, दीपेन्द्रसिंह चौहान, मनोजसिंह हाड़ा, मनीष जोशी, जावेद खान, श्याम मंडलोई, देवीसिंह सौंधिया सहित बड़ी तादाद में विधार्थी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह