बाड़मेर, 28 मई . जिले में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. यह हादसा रात में सदर थाना क्षेत्र के डुगेरों का तला गांव के पास नेशनल हाईवे-68 पर हुआ, जहां चार वाहन आपस में टकरा गए.
हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के अनुसार हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों की पहचान गुजरात के पाटन निवासी भरत भाई और कलाजी के रूप में हुई है. घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया है, जबकि अन्य चार घायलों का इलाज बाड़मेर में चल रहा है.
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसा टोल नाके के पास हुआ, जहां आगे चल रहे ट्रैक्टर में सबसे पहले एक टेम्पो और फिर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. इसके बाद सामने से आ रही स्कॉर्पियो से कार भिड़ गई, जिससे स्कॉर्पियो पलट गई और सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
हादसे में शामिल वाहन कार, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर और टेम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वरना कार के परखच्चे उड़ गए और टेम्पो की बॉडी 50 फीट दूर जाकर गिरी. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 50 मीटर तक सड़क पर गाड़ियों के पुर्जे बिखरे मिले.
एसपी नरेंद्र सिंह मीना और एएसपी जसाराम बोस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, सीआई सत्यप्रकाश और उनकी टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर हाईवे को फिर से सुचारू करवाया.
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.
कार सवार सभी लोग रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे. मृतक भरत भाई और कलाजी के अलावा घायल अजीत, दशरथ और प्रफुल्ल भी गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले हैं. वहीं, टेम्पो में सवार कमलेश और अशोक निवासी धोरीमन्ना क्षेत्र के हैं, जो इस हादसे में घायल हुए हैं.
पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
RBSE 10th Result 2025 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कहां-कहां ऑनलाइन चेक कर सकते है परिणाम
मेडप्लस हेल्थ की परिचालन आय जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत घटी
विराट से लेकर जेम्स विंस तक, एक टी-20 टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Samsung ने किया बड़ा धमाका! Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स देख कर कहेंगे 'वाह!'
हिसार : 190.49 लाख रुपये से बनेगा आदमपुर मंडी में आरसीसी रोड : भव्य बिश्नोई