Next Story
Newszop

भोपाल : राजधानी में नौवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, रात को सोया, सुबह उठा ही नहीं

Send Push

भोपाल, 21 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक 16 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने दो भाइयों के साथ कमरे में सोने गया था। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक जगाने के बावजूद वह नहीं उठा, तो परिजन उसे आनन-फानन में जेके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि मृतक जय नमन वंशकार (16) पुत्र मुकेश वंशकार धोली खदान, कोलार इलाके का निवासी था और एक स्थानीय स्कूल में 9वीं की पढ़ाई कर रहा था। डॉक्टरी जांच में उसके शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट या जहरीले कीड़े के काटने के निशान नहीं पाए गए हैं। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।

परिजनों के अनुसार, जय नमन ने रात को सामान्य रूप से खाना खाया था और सोने से पहले उसने किसी तरह की तबीयत खराब होने की शिकायत नहीं की थी। जय नमन के परिवार में उसके अलावा दो भाई हैं। उसके पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं, जबकि मां एक स्कूल में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। परिवार इस अचानक हुई घटना से स्तब्ध है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now