वाराणसी, 25 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों— रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, घाटों और प्रमुख बाजारों—पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं.
इसी के तहत, वाराणसी में रह रहे 10 पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जैसे ही शासन स्तर से अंतिम दिशा-निर्देश मिलेंगे, उन्हें शहर छोड़ना होगा. पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार इन 10 पाकिस्तानी नागरिकों में महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से एक वृद्ध महिला हिन्दू हैं और महमूरगंज क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके दो बेटे पाकिस्तान में हैं. नोटिस मिलने के बाद से वह महिला काफी उदास बताई जा रही हैं. इसी तरह कराची निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध शिवपुर में अपने भांजे से मिलने आए हैं. वे 45 दिन के विज़िटर वीज़ा पर भारत आए हैं, जिसमें से 40 दिन पूरे हो चुके हैं. बताया गया कि उनका परिवार भारत-पाक विभाजन के समय यहीं बस गया था और वह अपनी बहन से मिलने अक्सर वाराणसी आते रहते हैं.
गौरतलब हो कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केन्द्र सरकार के सख्त आदेश के क्रम में काशी में आए हुए पाकिस्तानी नागरिकों के परिजन व रिश्तेदार कोतवाली स्थित एलआईयू के कार्यालय में पहुंचे. सभी ने अपनी बात रखी. अफसरों ने कहा कि शासनादेश आने के बाद उन्हें शहर छोड़ना पड़ेगा.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की 'नस' काट दी...सिंधु जल समझौता रोकने से बेमौत मरेगा पाकिस्तान
“करिश्मा मेरी है, बारात मत लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान”, फिर जो हुआ… ⤙
अगली छुट्टी कश्मीर में होगी... सुनील शेट्टी का पहलगाम हमले पर करारा जवाब- कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा
पुंछ : सीमावर्ती गांव सलोत्री में बंकर किए जा रहे साफ, ग्रामीणों ने सरकार का जताया आभार, बोले- अब गांव नहीं छोड़ना पड़ता
लड़की से पूछा ये सवाल० ऐसी कौन सी चीज़ है जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती? ⤙