भोपाल, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में विवेकानंद नीडम के समीप नवनिर्मित आरओबी ( रेलवे ओवर ब्रिज) आगामी आठ अप्रैल को जनता को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही इस आरओबी से विधिवत आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र भदोरिया ने दी.
उन्होंने बताया कि आरओबी की सुविधा जल्द से जल्द शहरवासियों सहित जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर आरओबी पर विद्युतीकरण सहित रोशनी के लिए पोल व रेडियम लगाना, रोड फर्निशिंग एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुगम यातायात के लिए शेष काम युद्ध स्तर पर पूरे किए जा रहे हैं. इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कम्पू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच सकेंगे. साथ ही आगरा-झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे. इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी.
तोमर
You may also like
मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ का 238/3 रन का विशाल स्कोर
पोको सी71 की फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू, कीमत 6,499 रुपए
सीएम सिद्दारमैया से जुड़े 'मुडा' मामले में ईडी ने लोकायुक्त की 'बी रिपोर्ट' को दी चुनौती
Jio Finance Launches Instant Digital Loan Against Securities via JioFinance App
09 अप्रैल को इन 3 राशियो को मिल सकता है नौकरी मे प्रमोशन