कोलकाता, 25 जून (Udaipur Kiran) । ऑफिस टाइम के दौरान बुधवार को रवींद्र सरोवर स्टेशन पर मेट्रो परिसेवा बाधित हुई जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, एक यात्री ने चलती मेट्रो में पैसेंजर अलर्ट डिवाइस दबा दिया जिससे मेट्रो रुक गई। घटना की सूचना पाकर ड्राइवर और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि अलार्म किसने बजाया। किसी खतरे का कोई संकेत नहीं था। पूरी प्रक्रिया संपन्न होने में करीब सात-आठ मिनट का समय लगा। इस घटना की वजह से करीब सात से आठ मिनट बाद मेट्रो रवींद्र सरोवर स्टेशन से रवाना हुई। उसकी वजह से सुबह करीब 9.50 बजे दक्षिणेश्वर जाने वाली मेट्रो देरी से चली। परिणामस्वरूप हर स्टेशन पर लगभग भीड़ बढ़ने लगी और इससे यात्रियों को ऑफिस पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
शांगहाई में आयोजित होगा 2025 विश्व एआई सम्मेलन
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2
हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
असम के राज्यपाल का कार्बी आंगलोंग दौरा शुरू, विकास योजनाओं की समीक्षा