कोलकाता, 25 जून (Udaipur Kiran) । ऑफिस टाइम के दौरान बुधवार को रवींद्र सरोवर स्टेशन पर मेट्रो परिसेवा बाधित हुई जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, एक यात्री ने चलती मेट्रो में पैसेंजर अलर्ट डिवाइस दबा दिया जिससे मेट्रो रुक गई। घटना की सूचना पाकर ड्राइवर और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि अलार्म किसने बजाया। किसी खतरे का कोई संकेत नहीं था। पूरी प्रक्रिया संपन्न होने में करीब सात-आठ मिनट का समय लगा। इस घटना की वजह से करीब सात से आठ मिनट बाद मेट्रो रवींद्र सरोवर स्टेशन से रवाना हुई। उसकी वजह से सुबह करीब 9.50 बजे दक्षिणेश्वर जाने वाली मेट्रो देरी से चली। परिणामस्वरूप हर स्टेशन पर लगभग भीड़ बढ़ने लगी और इससे यात्रियों को ऑफिस पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायतˏ
ट्रिशा पेयटस की पुनर्जन्म थ्योरी फिर से चर्चा में
मैनचेस्टर टेस्ट : ऋषभ पंत के दाहिने पैर में लगी गंभीर चोट
नया उपराष्ट्रपति तमिल से बनेगा तो खुशी होगी : अन्नामलाई
राजनीतिक दलों की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग : टीएस सिंहदेव