हैदराबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्राइम वॉलीबॉल लीग में गुरुवार को गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेनाई ब्लिट्ज़ ने गोवा गार्डियन्स को यादगार पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में (12-15, 15-11, 11-15, 18-16, 15-13) से हराया. जेरोम विनिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Indian ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा भी मैच देखने के लिए मौजूद रहे और खिलाड़ियों से मुलाकात की.
मुकाबला बेहद नज़दीकी रहा, दोनों टीमों ने अंत तक जमकर संघर्ष किया. गोवा ने मजबूत शुरुआत की, जहाँ प्रिंस ने मिडिल ज़ोन में दबदबा बनाया. जेफ़्री मेन्ज़ेल की सर्विस ने चेनाई को चुनौती दी, लेकिन तरुण गोव्डा के शानदार सुपर सर्व ने ब्लिट्ज़ को जीवनदान दिया. जेरोम ने अपना खेल खोला और टीम ने रफ्तार पकड़नी शुरू की.
जब स्कोर बराबरी पर आया, तो गोवा ने नाथनियल डिकिंसन और जेफ़्री मेन्ज़ेल पर भरोसा किया. Captain चिराग ने जेरोम के आक्रामक हमलों के खिलाफ रणनीति बनाकर टीम को संतुलित रखा. प्रिंस के ठंडे ब्लॉक्स ने एक बार फिर गोवा को बढ़त दिलाई.
मंझे हुए सर्विस और लगातार अचूक अटैक से गोवा आगे बढ़ा, लेकिन देर से हुई गलतियों ने टीम को चोट पहुँचाई. चेनाई के लुइज़ फेलिपे पेरोटो के निर्णायक सुपर सर्व ने मुकाबले को पांचवें सेट तक पहुँचाया.
फाइनल सेट में हर पॉइंट पर बाज़ी पलटती रही. डिकिंसन ने गोवा को बढ़त दिलाई, जबकि सुरज चौधरी और आदित्य राणा ने चेनाई की डिफेंस को मज़बूत रखा. जेरोम के ज़ोरदार स्मैश और पेरोटो-सुरज की निर्णायक ब्लॉक्स ने अंततः ब्लिट्ज़ को 15-13 से जीत दिलाई.
यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच और हाई-टेंशन का असली उदाहरण साबित हुआ, और चेनाई ब्लिट्ज़ ने शानदार खेल से यादगार जीत दर्ज की.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ब्रिटेन पीएम और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से क्या होगा फायदा? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया
शादी का झांसा देकर सिपाही ने की हदें पार! दो बच्चों की मां का सनसनीखेज आरोप
Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs WI: शुभमन गिल को सिर में लगी चोट! यशस्वी जायसवाल ने किया मजेदार कॉन्कशन टेस्ट; देखिए VIDEO
इस देश में किताबें पढने से कम हो` जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम