Next Story
Newszop

सोनीपत: भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद,दो तस्कर काबू

Send Push

image

सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग

कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोचा और भारी मात्रा में नशीला

माल बरामद किया। पुलिस का कहना है कि तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अब जड़

तक पहुंचा जाएगा।

पहली कार्रवाई में क्राइम यूनिट खरखौदा की टीम 10 अगस्त को

उप निरीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में गांव फरमाणा चौक के पास गश्त पर थी, तभी गुप्त सूचना

पर सिलाना-फरमाणा रोड, रिढाऊ मोड़ से एक युवक को नीले-काले पिट्ठू बैग सहित पकड़ा गया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी पर बैग से खाकी पन्नी में भरा गांजा बरामद

हुआ। वजन करने पर यह 4 किलो 30 ग्राम निकला। आरोपी की पहचान प्रिंस उर्फ कालू, निवासी

कुराड़ (हाल इसराना, पानीपत) के रूप में हुई, जिसके पास कोई लाइसेंस या परमिट नहीं

था। उसे मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर सामवार को तीन दिन के

पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

दूसरी कार्रवाई में थाना मुरथल पुलिस ने 6 जुलाई 2024 को हुई

पुराने केस में फरार चल रहे हरदीप उर्फ दीपा, निवासी पटियाला (पंजाब) को दबोचा। यह

आरोपी उस वारदात में वांछित था, जिसमें नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास संदिग्ध

कार से काले कपड़े के नीचे छिपाए गए पांच प्लास्टिक कट्टों में 50 किलो 980 ग्राम डोडा

पोस्त बरामद हुआ था। पुलिस ने उसे भी अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।

पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान सप्लाई चैन, तस्करी मार्ग

और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने

चेतावनी दी है कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now