बीकानेर, 3 जून (Udaipur Kiran) । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के वार्षिक न्यूजलेटर ‘टेक टाइम्स’ का भव्य विमोचन मंगलवार को एक गरिमामय समारोह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे, जबकि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल और डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिल रंजन गर्ग और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ की उपस्थिति में यह आयोजन संस्थान की अकादमिक और नवाचारपूर्ण उपलब्धियों का उत्सव बन गया।
32 पृष्ठों में प्रकाशित ‘टेक टाइम्स’ में संस्थान की बीते वर्ष की शैक्षणिक गतिविधियों, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों, कार्यशालाओं, और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की झलक प्रस्तुत की गई है। यह प्रकाशन विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं की रचनात्मकता एवं नवाचार को समर्पित एक प्रेरणास्रोत के रूप में सामने आया है।
न्यूजलेटर का संपादन डॉ. नवीन शर्मा (मुख्य संपादक), डॉ. इंदु भूरिया (प्रबंधकीय संपादक), और डॉ. धर्मेंद्र सिंह (उप-संपादक) की संपादकीय टीम द्वारा किया गया, जिनके नेतृत्व में यह प्रकाशन सूचनात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण को समेटे हुए है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ‘टेक टाइम्स’ कॉलेज की प्रगति और तकनीकी शिक्षा में इसके योगदान का प्रतिबिंब है। यह छात्रों को नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगा।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि यह न्यूजलेटर केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि कॉलेज की विकास यात्रा का जीवंत उत्सव है। इससे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशाएं मिलेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
ind vs eng: चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो सकती हैं ये खास उपलब्धि, बस करना हैं ये छोटा सा काम
WATCH: हरलीन देओल के रनआउट पर फैंस ने काटा बवाल, बोले- 'मैडम को सोकर आना चाहिए था'
वो मुसलमानों से नहीं कहेंगे तुम्हारा रास्ता अलग… अखिलेश यादव संग वायरल वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य का जवाब
Jokes: मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी, दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी, लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी, पढ़ें आगे..
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव! अब टिकट लेना होगा पहले से ज्यादा आसान, पढ़े पूरी रिपोर्ट