कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 अप्रैल . जिले की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शनिवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके ओल्ड 15 टन ब्लास्ट-फर्नेस में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में मौके पर काम कर रहे 13 अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी विवेक शुक्ला और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जाएजा लिया.
घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में घायलों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूज राम चंद्रा, प्रसन्न जीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृज किशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं.
जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज शाम उनके ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट हुआ है, जिसमें कंपनी के 13 अधिकारी एवं कर्मचारी के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. इस पर हमारे द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर तुरंत इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंस्पेक्टर और एफएसएल अधिकारी से जांच कराई जा रही है.
जांच के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी की मृत्यु की कोई सूचना नहीं है. हादसे के समय फैक्ट्री में कुछ ठेका कर्मचारी और कुछ नियमित कर्मचारी मौजूद थे. सभी को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्लांट प्रबंधन से पूरी जानकारी ली. कलेक्टर एवं एसपी ने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. कलेक्टर श्री छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है,जहां उनका इलाज जारी है. दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम चांपा सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे .
/ हरीश तिवारी
You may also like
IPL 2025: तिकल वर्मा ने जड़ा तूफानी पचास, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 206 रनों का लक्ष्य
Royal Enfield Classic 650 vs BSA Gold Star 650: Retro Rivalry Reignited in India's 650cc Segment
सेना की मदद से रौशन हुआ कश्मीर का सीमावर्ती सिमारी गांव
कोरबा में टमाटर की चटनी से महिला की मौत, चूहों से बचाने के लिए किया गया था जहरीला इंजेक्शन
खंडवाः जल संकट को लेकर महिलाओं ने किया चक्काजाम, एसडीएम पर लगा धमकाने का आरोप