नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायु सेना के जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में एक पुल का ढहने की घटनाओं को दुखद बताया है। उपाध्यक्ष प्रो. सलीम इंजीनियर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करके घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में पुल ढह जाने की वजह से कई वाहन नदी में गिर गए, जिसमें कम से कम दस लोगों की जान चली गई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों और समुदायों के साथ एकजुटता व्यक्त करके ज़मीनी स्तर पर आपातकालीन टीमों और स्थानीय अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि
लगातार हो रही ये त्रासदियां बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और रक्षा तैयारियों के मानकों पर गंभीर प्रश्न उठाती हैं। उन्होंने सरकार से विमान दुर्घटना और पुल के ढहने की घटना की पारदर्शी और गहन जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय किए जाने चाहिए।
(Udaipur Kiran) /मोहम्मद ओवैस
—————
(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा