नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 332 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 340 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 338 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को सिर्फ 2 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन का ही फायदा मिल सका। लिस्टिंग के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो जाने के कारण कंपनी के शेयर की चाल में तेजी आने लगी। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे विक्रम सोलर के शेयर 353 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 6.33 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।
विक्रम सोलर का 2,079.37 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 21 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 56.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 145.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 52.87 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 7.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,74,50,882 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिये नए शेयरों की बिक्री से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने फेज-1 और फेज-2 प्रोजेक्ट के कैपिटल एक्सपेंडिचर में और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 14.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 79.72 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 139.83 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 28 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 3,459.53 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी पर कर्ज में उतार चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर में कंपनी का कर्ज 737.79 करोड़ रुपये, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर में बढ़ कर 808.33 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर में कंपनी का कर्ज घट कर 230.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
डीएम व एसपी ने थराली में डाला डेरा, प्रभावितों को दे रहे भरोसा
सीएमपी डिग्री कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष को मिलेगा राजभाषा गौरव पुरस्कार
कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक को बताया दिखावा, सरकार पर लगाए आरोप
Vivo T4 Pro: नई तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च
ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच सकतेˈ हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य