नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाई-प्रोफाइल डायमंड लीग फाइनल में पहले ही पहुंच चुके स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाली प्रतिष्ठित श्रृंखला के अंतिम चरण में भाग नहीं लेंगे।
14 डायमंड लीग मुकाबलों में से चार में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता शामिल है। चोपड़ा ने केवल दो में भाग लिया, लेकिन 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। उन्होंने 16 अगस्त को सिलेसिया चरण में भी हिस्सा नहीं लिया था। 27 वर्षीय मौजूदा विश्व चैंपियन ने मई में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर प्रतिष्ठित 90 मीटर का आंकड़ा पार किया, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने जून में 88.16 मीटर भाला फेंककर पेरिस डायमंड लीग जीता।
ब्रुसेल्स चरण के बाद शीर्ष छह धावक ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फ़ाइनल में पहुंचेंगे। चोपड़ा ने आखिरी बार 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में भाग लिया था, जहाँ उन्होंने 86.18 मीटर भाला फेंककर खिताब जीता था। इस सीज़न में अब तक उन्होंने कुल छह स्पर्धाओं में भाग लिया है, जिनमें से चार में उन्हें जीत मिली है और दो बार वे दूसरे स्थान पर रहे हैं। चोपड़ा 13-21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखेंगे।
डायमंड लीग वैश्विक एथलेटिक्स में एक विशिष्ट एक दिवसीय प्रतियोगिता श्रृंखला है। 27 और 28 अगस्त को ज्यूरिख में आयोजित होने वाले दो दिवसीय डायमंड लीग फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने हेतु, खिलाड़ी 14-सीरीज़ की प्रतियोगिताओं में अंकों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। प्रत्येक विजेता को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी, 30,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड प्रदान किया जाता है। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 12,000 अमेरिकी डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 7,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिलेगा।
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा 28 अगस्त को होगी। इस वर्ष 32 में से आठ स्पर्धाओं – 100 मीटर पुरुष, 1500 मीटर पुरुष, 400 मीटर बाधा दौड़ पुरुष, पोल वॉल्ट पुरुष, 100 मीटर महिला, 100 मीटर बाधा दौड़ महिला, 3000 मीटर महिला और लंबी कूद महिला – के विजेताओं को बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी। इन स्पर्धाओं में विजेता को 50 हजार अमेरिकी डॉलर, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले को क्रमशः 20 हजार अमेरिकी डॉलर और 10 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिहार में ट्रेन से गिरे युवक की मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
हमले के बाद CM रेखा गुप्ता को मिल सकती है Z+ सुरक्षा, जानिए अभी कैसी है सिक्योरिटी की व्यवस्था
इस दिन WWE से संन्यास लेंगे स्टार रेसलर जॉन सीना, तय हो गई तारीख
Explainer: 45 करोड़ लोग सालाना गंवाते हैं ₹20,000 करोड़, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर लगाम लगाने की तैयारी
निक्की हेली का ट्रंप को संदेश: भारत को 'मूल्यवान स्वतंत्र लोकतांत्रिक साझेदार' समझें, नहीं तो होगी 'रणनीतिक आपदा'