रांची, 14 मई . स्कूलों में गर्मी की छुटटी और लगन को लेकर ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए तथा प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों में कोच की संख्या में वृद्धि की है.
रेलवे ने जिन ट्रेनों में कोच की संख्या में वृद्धि की है उसमें ट्रेन संख्या 18611 रांची – वाराणसी एक्सप्रेस में 15 और 17 मई को द्वितीय श्रेणी स्लीपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस में 15 और 17 मई के लिए द्वितीय श्रेणी स्लीपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
चार स्पेशल ट्रेनों के कोच में भी वृद्धि
रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के कोच में भी वृद्धि की है. इसमें ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में 17 से 28 जून तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में 20 मई से एक जुलाई तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. साथ ही ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) में 19 मई से 30 जून तक वातानुकूलित थ्री- टियर का एक कोच और वातानुकूलित टू- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वहीं ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में 22 मई से तीन जुलाई तक वातानुकूलित थ्री- टियर का एक कोच और वातानुकूलित टू- टियर का एक अतिरिक्तट कोच लगाए जाएंगे. यह जानकारी बुधवार को रांची रेल मंडल ने दी है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
15 मई से इन 4 राशियों का भाग्य रहेगा सातवे आसमान पर, खुल जायेगा बंद किस्मत का ताला
17 वर्षीय निलांशी पटेल के 6 फीट 3 इंच लंबे बालों का अनोखा सफर
कान्या सेसर: बिना पैरों के बनीं टॉप लॉन्जरी मॉडल
पाकिस्तान की कैबिनेट ने बलात्कार विरोधी अध्यादेशों को दी मंजूरी
गोरखपुर में शादी के मंडप में दूल्हा बेहोश, दुल्हन ने किया इनकार