उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के माकडौन के समीप ग्राम नादेड़ में बुधवार को मुरम की खदान में नहाने गए दो बालक डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने यह घटना जब परिजनों को बताई तो हडक़ंप मच गया. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों के शव बाहर निकाल लिए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
माकड़ौन थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नांदेड में स्थित माता मंदिर में बुधवार को भंडारे का आयोजन था. यहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. मंदिर से कुछ ही दूरी पर मुरम की खदान में भरे पानी में नहाने के लिए कुछ बच्चे पहुंच गए. जहां पर गहरे पानी में जाने के कारण आशीष पिता दिलीप 11 साल और धमेन्द्र पिता लालजीराम 14 साल दोनों निवासी ग्राम बोल्डीया डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने जब यह देखा तो वह मंदिर में पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों बच्चों को निकाल लिया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
ऋषभ शेट्टी: 13 साल में 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सफर
बीकानेर में चार जगहों पर दशहरा महोत्सव संपन्न, आतिशबाजी के साथ शूर्पणखा का पुतला भी जलाया
प्राइवेट पार्ट की नस काट कर पति` को किया बेहोश फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है
भारी भीड़ के सामने धराशायी हाे गए रावण-कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले
महात्मा गांधी की परपोती Medha Gandhi: ग्लैमर की दुनिया में एक नई पहचान!