फिरोजाबाद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को अपनी ही पत्नी की हत्या में वांछित अभियुक्त योगेश दीक्षित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी योगेश का गुरुवार देर रात अपनी पत्नी अर्चना के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच तकरार काफी बढ़ गई। आरोप है कि पति योगेश ने किसी भारी वस्तु से पत्नी अर्चना के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हत्यारोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय ने पुलिस टीम के साथ सूचना कर पत्नी की हत्या में वांछित हत्यारोपी योगेश दीक्षित पुत्र विनोद निवासी पैंड़त थाना एका जनपद फिरोजाबाद हाल पता श्रीराम कालोनी थाना उत्तर को श्रीगिर्राज धाम कालोनी की पुलिया के पास थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है: योगेंद्र चंदोलिया
पश्चिम बंगाल : आरजी कर मामले में मिदनापुर में भाजपा ने राखी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
हमारे आर्मी चीफ फील्ड मार्शल बन गए, तो हम जरूर जीते होंगे... पाकिस्तान पर भारतीय सेना प्रमुख का करारा तंज
हिमाचल में 362 सड़कें बंद… आज कुछ जगहों पर होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
अफेयर की अफवाहों वाली लड़की ने सिराज को बांधी राखी, सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे आप!