कटरा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कटरा में खेले गए मानसून क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर कटरा क्रिकेट क्लब को 13 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.
इसमें हुए टॉस में बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने पहले Batsman ी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. टीम की ओर से रोहित ने 48, राजेंद्र ने 28, सुंदर ने 25 रन बनाए जबकि अतिरिक्त से 8 रन जुड़े.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटरा क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और 13 रनों से हार गई. कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने 35, हिमालय ने 36, रंजीत ने 12 और अंशुमान ने 11 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में बाबा आगार जितो की ओर से जगत ने 2, जितेंद्र ने 2, विकास और रोहित ने 1-1 विकेट लिया. वहीं कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदीप ने 4 विकेट झटके.
मुख्य अतिथि के रूप में माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा और स्पोर्ट्स स्टेडियम कटरा के निदेशक ध्रुव गुप्ता प्रेस क्लब कटरा के प्रधान अरुण शर्मा, भाजपा नेता मनोज शर्मा, रणजीत सिंह मौजूद रहे. उन्होंने विजेता टीम को 50,000 की पुरस्कार राशि वितरित की जबकि उपविजेता रही टीम को 11000 पुरस्कार राशि दी.
इस दौरान मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजेंद्र को मिला. बेस्ट Batsman का खिताब भी राजेंद्र को दिया गया जबकि बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड प्रदीप को मिला. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. इस अवसर पर विधायक बलदेव राज शर्मा ने विजेता टीम को 3 लाख की राशि और खेल किट देने की घोषणा की. साथ ही स्पोर्ट्स अकादमी कटरा के अनूप बाबा को इतने शानदार आयोजन के लिए बधाई दी.
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
You may also like
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत
उत्तराखंड: 'नकल जिहाद' के आरोप से सीबीआई जांच तक, युवाओं के आंदोलन के बाद बैकफ़ुट पर आए सीएम धामी
Asia Cup 2025 Trophy Controversy : अभी भी नहीं सुधरे पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए रखी शर्त
Post Office Monthly Income Scheme: 1500 हर महीने की गारंटी! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम ने मचा दी धूम!
दवाओं से ज्यादा असरदार 'हल्की सैर', जान लें टहलने का सही तरीका