Next Story
Newszop

ग्वाल के बेटे को गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय: केशव प्रसाद मौर्य

Send Push

समाजवादी पार्टी एक ‘समस्यावादी पार्टी’

लखनऊ, 27 मार्च . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि ग्वाल के बेटे को गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव की यही समस्यावादी सोच इन्हें समाप्तवादी पार्टी बनायेगी.

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि किसान, ख़ासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है. कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है. सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है.

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा कि तुष्टिकरण और मुग़लिया सोच में आकंठ डूबा विपक्ष, एकलिंग महादेव के उपासक ‘राष्ट्र-गौरव’ महाराणा प्रताप के पूर्वजों ख़ासकर ‘राणा सांगा’ का अपमान कर केवल इतिहास ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता पर भी गहरा आघात कर रहा है. उनके इस अपराध को देश क़तई माफ़ नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी की एक ही पहचान – केवल उनके यादव परिवार का हो सम्मान! यही उनका इतिहास रहा है, यही वर्तमान है और यही भविष्य भी. समाजवादी पार्टी एक ‘समस्यावादी पार्टी’ है.

उप मुख्यमंंत्री ने लिखा कि औरंगज़ेब महान, राणा सांगा का अपमान – सपा का दोहरा ज्ञान.अखिलेश यादव जब आपके विधायक अबू आज़मी औरंगज़ेब को महान बता रहे थे, तब आप चुप थे, बल्कि उनका समर्थन कर रहे थे. जब आपके सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा का अपमान किया, तब भी आप उनके बचाव में खड़े थे. अब अचानक वीरों का सम्मान याद आ गया? यह ‘पलटीमार सम्मान’ नहीं चलेगा. सपा की नीति साफ़ है, वोटबैंक के हिसाब से इतिहास भी बदलो, बयान भी बदलो.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now